23 November, 2024 (Saturday)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गेमिंग इंडस्ट्री के कुछ टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गेमिंग इंडस्ट्री के कुछ टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात की है. पीएम मोदी की इस मुलाकात से अब ऐसा लगता है गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इंडियन गेमर्स के साथ ई-गेमिंग इंडस्ट्री के फ्यूचर को लेकर चर्चा की है. गेमर्स के साथ मुलाकात और ई-गेमिंग इंडस्ट्री के फ्यूचर पर चर्चा के बाद पीएम मोदी कुछ गेम्स पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आए. आइए जानते हैं कि आखिर वो 7 इंडियन गेमर्स कौन हैं जिन्होंने पीएम मोदी ने मुलाकात की है?

पीएम ने जिन गेमर्स से मुलाकात की, उनमें अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश, पायल धारे, तीर्थ मेहता, गणेश और अंशु बिष्ट जैसे गेमर्स शमिल हैं. इस बातचीत के दौरान पीएम ने उन्हें बताया कि वह अपने बाल कलर करके सफेद करते हैं ताकि वह परिपक्व दिख सकें. इस पर सभी हंसने लगे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद गेमर्स काफी खुश दिखे. उन्होंने बताया कि पीएम से बातचीत के दौरान उन्हें एक पल के लिए भी अहसास नहीं हुआ कि उनकी उम्र में इतना फासला है.

गेमर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी (PM Modi Meet Top-7 Gamers)

PM मोदी से मिलने के बाद इन गेमर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट लिखकर इसे अपने लिए एक महत्वपूर्ण वक्त बताया है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री गेमिंग के बारे में चर्चा करते हुए कई तरह की चुनौतियों पर भी बात कर रहे हैं.

चाहे ये चर्चा गेमिंग और गैंबलिंग के बीच अंतर करने की हो या फिर दूसरे पॉइंट्स की. इस चर्चा का पूरा एपिसोड 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. अग्रवाल और पाटणकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘हमें ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की. उनके आइडिया भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *