प्रतिबंधित पाॅलीथिन सामान जब्त कर जुर्माना वसूला



सहारनपुर। नगर निगम द्वारा पाॅलीथिन विरोधी अभियान जारी रखते हुए प्रवर्तन दल ने अनेक स्थानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त की और जुर्माना लगाया। पाॅलीथिन ले जाते हुए दो रिक्शाओं को भी पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला गया। कुल 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा मंगलवार को भी प्रतिबंधित पाॅलीथिन विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान माहीपुरा चैक व बेहट रोड पर मस्जिद के पास दो आटो रिक्शाओं को पकड़कर उन पर लदी पाॅलीथिन पकड़ी गयी और 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हए पाॅलीथिन जब्त की गयी। बंजारों के पुल पर भी छापा मारकर दुकानदारों पर सात हजार रुपये का जुर्माना किया गया और पाॅलीथिन जब्त की गयी। इसके एक रिक्शा में भी पाॅलीथिन का सामान लदा हुआ पकड़ा गया। बताया जाता है कि उक्त सामान एनसीआर से सहारनपुर किसी दुकान पर भेजा गया था। प्रवर्तन दल ने ये सामान जब्त कर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियान के तहत कुल 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि प्रतिबंधित पाॅलीथिन के खिलाफ अभियान और तेज किया जायेगा। कार्रवाई के दौरान सेनेटरी इंस्पैक्टर प्रकाश चंद, प्रवर्तन दल के नरेश, पवन, प्रवीण, आदि मौजूद रहे।