06 April, 2025 (Sunday)

पटेल की जयंती पर पार्षदों व अधिकारियों ने एकता अखंडता की शपथ ली

सहारनपुर। नगर निगम में शनिवार को भारत के प्रथम गृहमंत्रीस्वतंत्रता आंदोलन के अप्रतिम योद्धा लौह पुरुष सरदार पटेल की 144 वीं जयंती एकता दिवस के रुप में मनायी गयी और उन्हंें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर भी उनका भाव पूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

नगर निगम परिसर में शनिवार को मेयर संजीव वालियानगरायुक्त ज्ञानेंन्द्र सिंहपार्षद रमन चैधरीभूरासिंह प्रजापतिनरेश रावतमानसिंह जैनपार्षद प्रतिनिधि मौ.आसिफ व सईद सिद्दकी के अलावा महाप्रबंधक जलकल मनोज आर्यप्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगीएमएनएलपी बालेन्दु मिश्रा सहित निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महापौर संजीव वालिया ने सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो सपना देखा थाउसे उन्होंने पूरा किया आज का भारत पटेल के सपनों का विशाल भारत है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल आजादी के आंदोलन के अप्रतिम योद्धा और महान राष्ट्रवादी थे। उन्होंने न केवल देश को आजाद कराने में बारडोली के आंदोलन का नेतृत्व किया बल्कि 562 रियासतों को एक साथ मिलाकर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। इसके अतिरिक्त भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर भी महापौर व नगरायुक्त सहित सभी अधिकारियों और पार्षदों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *