नवविवाहिता को जेठ-जेठानी ने मारपीट कर घर से निकाला
आगरा। दोनों परिवारों की रजामंदी से पहले आर्य समाज मन्दिर में विवाह सम्पन्न हुआ और फिर कोर्ट में भी शादी सम्पन्न होने के बाद बैंड-बाजे के साथ नववधू अपने पति के साथ गृह प्रवेश करने ही वाली थी। उसी समय लड़के के बड़े भाई ने अपने भाई व नववधू को धक्का दे दिया और जेठानी ने ऊपर से ईंट फेंककर सभी को तितर-बितर कर दिया। नववधू को घर में ना घुसने देने की बात कहते हुए गोली मारने की धमकी भी दी गई। हालांकि इस विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला थाना एत्माद्दौला में दर्ज किया गया जिसमें धारा 151 के तहत दोनों पक्षों पर कार्यवाही की गई जिसकी जमानत के लिए कोर्ट में दोनों पक्ष गये हैं।
एत्माद्दौला थानान्तर्गत निवासी हेमन्त सिंह जो कि पेशे से ड्राईवर हैं का विवाह वर व वधू दोनों पक्षों की रजामन्दी से पहले आर्य समाज में सम्पन्न हुआ। उसके पश्चात् कोर्ट में भी रजिस्ट्रार के समक्ष दोनों ने विवाह सम्पन्न कराया। इसके बाद पूरे जश्न के साथ हेमन्त अपनी नवविवाहिता मधू को गाजे-बाजे के साथ लेकर अपने घर में गृह-प्रवेश के लिए गया लेकिन उसी समय हेमन्त के बड़े भाई जितेन्द्र ने नववधू को धक्का देकर गिरा दिया और जितेन्द्र की पत्नी ने ऊपर से ईंट फेंकनी शुरू कर दी, जिससे हेमन्त के कार्यक्रम में आये लोगों में भगदड़ मच गई। नवविवाहिता मधू का कहना है कि उनके जेठ जितेन्द्र ने उनके पति को बुरी तरह मारापीटा और पूरी रात वह पड़ोसी के घर में रहने के मजबूर हुई हैं। मधू का कहना है कि आखिर वह अब कहां जायें। घर तो उनके पति हेमन्त का भी है फिर उन्हें इस घर में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब जितेन्द्र से बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी पत्नी नीतू ने फोन पर पहले तो कहा कि वह लोग घर में नहीं थे उसी समय इन लोगों ने घर में घुसने का प्रयास किया तो पड़ोसियों ने इस बात का विरोध किया। लेकिन फिर वह यह कहने लगीं कि मैं तो तीसरी मंजिल पर कपड़े धो रही थी। थाने पर एसआई से बात करने पर पता चला कि यह उनका पारिवारिक मामला है। मधू व उनके परिजनों ने एसएसपी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन वह उस समय उपलब्ध नहीं हुए। मधू ने मुख्यमंत्री को संबंधित पत्र लिखकर सभी अधिकारियों व मुख्यमंत्री को भेजा है। एस आई ने बताया कि दोनों को थाने से छोड़ दिया गया है जो अपनी जमानत कोर्ट से करा रहे हैं।