डीएम ने किसी भी धर्मस्थल को खोलने की अनुमति नहीं दी कहा, घरों में करें पूजा-पाठ
आगरा। सामूहिक रूप से धार्मिक गतिविधियों पर जिले में रोक बरकरार है। किसी धर्मस्थल को खोलने की अनुमति नहीं है। सोमवार को इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि धर्मस्थलों पर नियुक्त व्यक्ति ही पूजा-पाठ व सफाई कार्य कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए धर्मस्थल नहीं खोले गए हैं। जिलाधिकारी पीएन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने गुरुवार को भी सर्किट हाउस में धर्म गुरुओं, व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में यह अपील की थी। इस पर सभी ने नियमों का पालन करने और कराने का आश्वासन दिया था। पिछले कुछ दिनों में शहर और देहात में कुछ जगह धर्मस्थल खोले जाने की सूचनाएं आई हैं। इसके बाद जिला प्रशासन से अन्य धर्मस्थलों से जुड़े लोग भी पूछ रहे हैं कि क्या इसकी अनुमति दी जा रही है इस पर डीएम प्रभु एन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रशासन के स्तर से किसी को कोई अनुमति नहीं दी गई है। लोग घरों में रहकर ही पूजा-पाठ करें। धर्मस्थलों पर उचित दूरी का पालन नहीं हो सकता। संक्रमण के फैलाव की आशंका रहती है। इसलिए अग्रिम आदेशों तक सभी धर्मस्थल बंद रहेंगे।