05 December, 2024 (Thursday)

एलपीजी गैस का टैंकर पलटने से नगर में फैली दहशत

फफूंद(औरैया)। मंगलवार की रात पाता प्लांट से एलपीजी गैस लादकर लखनऊ जा रहा एलपीजी गैस टैंकर नगर के मुरादगंज तिराह के नजदीक पलट गया और उसका चालक उसमे फंस गया टैंकर की डीजल टँकी फट गई जिससे उसका डीजल बहने लगा। नगर में दहशत फैल गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर को घायल अवस्था मे बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया और डीजल लीकेज बन्द करके इलाके की बेरिकेटिंग कराई।सूचना के बाद भी गेल की फायर सेफ्टी टीम घण्टे भर बाद घटनास्थल पर पहुँची। बुधवार सुबह पलटे टेंकर को सीधा करके रवाना किया गया।
 मंगलवार की रात फफूंद के पाता गेल प्लांट से एलपीजी लोड करके लखनऊ जा रहा गैस टैंकर मुरादगंज तिराहे से पहले ही मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसका चालक ब्रज किशोर केबिन में फंस गया। टेंकर पलटने की तेज आवाज सुन नजदीक की दुकानों में सो रहे लोगों की नींद खुल गई और वह दौड़ कर वहां जा पहुंचे टैंकर पलटा देख  दहशत फैल गयी।सूचना पर पुलिस भी जा पहुंची और केबिन में फंसे ड्राइवर को घायलावस्था में बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने किसी तरह डीजल के रिसाव को बंद करके इलाके को बेरिकेट कराकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।थोड़ी देर बाद औरैया से फायर बिग्रेड व एनटीपीसी की एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गयी फायर कर्मियों द्वारा टैंकर पर पानी की बौछार करके फैले डीजल को धोया गया।लगभग घण्टे भर बाद गेल की फायर और सेफ्टी टीम ने पलटे टेंकर के एलपीजी रिसाव और वालव को चेक किया सब कुछ सही सलामत देख उन्होंने राहत की सांस ली। बुधवार सुबह गेल अधिकारी भी फफूंद पहुँच गए जिनकी मौजूदगी में क्रेनों की मदद से टेंकर को सीधा किया गया। टेंकर के जाने के बाद नगर के लोगों ने चैन की सांस ली।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *