24 November, 2024 (Sunday)

UP Assembly 2022: 2022 के लिए आगरा में अभी से जमीन तैयार कर रही आप, ये बन रही रणनीति

वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अभी से अपनी जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है। आमजन से जुड़े मुद्​दों को लेकर आंदोलन की तैयारी है। युवाओं को जोड़ने के लिए भी रणनीति के तहत बेरोजगारी को अहम मुद्​दा बनाया जा रहा है। अगले महीने की दस तारीख को पार्टी बेरोजगार अधिकार यात्रा भी निकाल रही है।

आप ने भाजपा को घेरने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पिछले दिनों कई बार आगरा आए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ भाजपा सरकार पर निशाने साधे बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जनहित के मुद्​दों पर आंदोलन की तैयारी का निर्देश दिया। इसके बाद से ही पार्टी ने कभी राशन वितरण तो कभी बाह को नया जिला बनाने की मांग पर अपनी आवाज बुलंद की। इसके साथ ही पार्टी बेरोजगारी के खिलाफ भी अांदोलन करने जा रही हैं। जिलाध्यक्ष कपिल बाजपेयी का कहना है कि 10 दिसंबर को बेरोजगार अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से होगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से इन क्षेत्रों के युवाओं से संपर्क कर रहे हैं। उनका कहना है कि रोजगार के नाम पर भाजपा सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है। इसके खिलाफ ही वह आंदोलन करने जा रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के सह प्रभारी निर्मल मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। साथ ही कई नये लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई थी। इसमें कई पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भी थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *