हाईटेक नकल करते पकड़े गए मेडिकल के 11 छात्र
आगरा। एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल की परीक्षा में एक छात्र द्वारा तकनीक का इस्तेमाल कर नकल करते हुए एक नहीं वरन 11 छात्रों को पकड़ा गया। हाईटेक नकल का यह मामला खूब वायरल हो रहा है।
ताबीज में सिम, कान में डिवाइस और बाहर से बोलकर क्वेश्चन सॉल्व करवा रहे डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में चल रही एमबीबीएस थर्ड प्रोफ़ेशनल की परीक्षा में 11 छात्रों को नकल करते हुए पकड़े गया। नकल करने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया गया था। ताबीज में सिम और डिवाइस लगाकर कर रहे थे नकल। सभी 11 छात्रों के कान में डिवाइस लगी थी। इनको बाहर से बोलकर कराई जा रही थी नकल। विवि की टीम ने मोबाइल फोन की सर्च हिस्ट्री से परीक्षा के दौरान खोजे गए सवालों को ट्रेस कर लिया है। मेडिकल परीक्षा में नकल का यह नया ट्रेंड है। 2019 में जैन कन्या पाठशाला में 12 छात्र ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गए थे, लेकिन अब स्मॉर्टवाच और मोबाइल के जरिए सीधे नकल की जा रही थी।
ताबीज में सिम, कान में डिवाइस और बाहर से बोलकर क्वेश्चन सॉल्व करवा रहे डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में चल रही एमबीबीएस थर्ड प्रोफ़ेशनल की परीक्षा में 11 छात्रों को नकल करते हुए पकड़े गया। नकल करने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया गया था। ताबीज में सिम और डिवाइस लगाकर कर रहे थे नकल। सभी 11 छात्रों के कान में डिवाइस लगी थी। इनको बाहर से बोलकर कराई जा रही थी नकल। विवि की टीम ने मोबाइल फोन की सर्च हिस्ट्री से परीक्षा के दौरान खोजे गए सवालों को ट्रेस कर लिया है। मेडिकल परीक्षा में नकल का यह नया ट्रेंड है। 2019 में जैन कन्या पाठशाला में 12 छात्र ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गए थे, लेकिन अब स्मॉर्टवाच और मोबाइल के जरिए सीधे नकल की जा रही थी।