05 December, 2024 (Thursday)

दीपावली से पूर्व अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की एक और सौगात-आधुनिक शवदाह

अलीगढ़। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष अलीगढ़ स्मार्ट सिटी और नगर आयुक्त/सीईओ सत्य प्रकाश पटेल के संयुक्त प्रयासों के बल अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की एक और अति महत्वपूर्ण योजना दीपावली से पूर्व शहरवासियों को मिलने जा रही है। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नुमाइश ग्राउण्ड स्थित शमशाम घाट में गैस चलित आधुनिक शवदाह जल्द शुरू होने जा रहा है। मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि पर्यावरण सरक्षण और वायु प्रदूषण को रोकने के लिये आधुनिक सीएनजी/एलपीजी बेस्ड शवदाह की स्थापना करना अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की सराहनीय पहल है। उन्होनंे बताया इस अलीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एबीडी क्षेत्र में गैस आधारित श्मशान स्थापित करने की परिकल्पना की गई है थी जिसको देखते हुये नुमाइश ग्राउण्ड स्थित श्मशान गृह में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सीएनजी/एलपीजी आधारित शवदाह बनवाया जा रहा है। आधुनिक गैस चलित शवदाह के सम्बन्ध में नगर आयुक्त/सीईओ सत्य प्रकाश पटेल ने बताया सीएनजी/एलपीजी आधारित शवदाह प्रणाली धुएं की पीढ़ी को खत्म करने और श्मशान के लिए आवश्यक पेड़ों की कटाई को कम करने के साथ पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी। इसके अलावा यह अंतिम संस्कार प्रक्रिया को पूरा करने में लगने वाले समय को भी कम करेगा उन्होनें बताया कि गैस आधारित श्मशान की स्थापना की लागत 90 लाख होगी जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य शामिल हैं जिसमें बिस्तर, आग रोक ईंटें, सफाई, निकास की सुविधा उपलब्ध होगी और सम्बन्धित फर्म द्वारा आवश्यक सिविल कार्य किया जाएगा और पांच साल के दौरान ही सम्बन्धित एजेंसी इसका रख-रखाव किया जायेगा। नगर आयुक्त/सीईओ ने कहा कि शहरवासियों के सुझाव और विश्वास के बल पर ही आधुनिक शवदाह की परिकल्पना ने सार्थक रूप लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *