कोमा में गये बालक का किया सफल इलाज
अलीगढ़। मशुदाबाद के एस.एन. हॉस्पीटल में बच्ची वन्दना निवासी पलवल का सफल इलाज हुआ मरीज को कोमा की हालत में एस. एन. हॉस्पीटल में लाया गया था। मरीज को कफी दिन से बुखार था मैडिकल से भी रेफर कर दिया गया था बहुत जगह दिखाने पर मरीज को निराशा हाथ लगी। अतः मय परिजनो ने एस. एन. हॉस्पीटल में नवजात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका जैन को दिखाया जिन्होने मरीज की गम्भीर हालत को देखते हुये तुरंत भर्ती किया और इलाज शुरू किया। मरीज की जाचै में दिमागी बुखार का पता चला। मरीज अब पुर्ण रुप से स्वस्थ है, परिजनों ने एस. एन. हॉस्पीटल के डॉक्टर प्रियंका जैन का आभार प्रकट किया इस प्रकार के मरीजों की सम्पूर्ण ईलाज की सुबिधा एस एन हॉस्पीटल मै है। मरीज के इलाज में न्यूरो सर्जन डॉक्टर तरुण वाष्र्णेय का सहयोग रहा।