05 December, 2024 (Thursday)

पुलिस ने पच्चीस हजार का ईनामी अभियुक्त किया गिरफ्तार

अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा ईनामी अपराधियों की धडपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खैर मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुये पोक्सो एक्ट थाना खैर जनपद अलीगढ के नामित व वाछिंत पच्चीस हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक थाना खैर आर0 के0 सिंह मय व0 उ0 नि0 योगेन्द्र कुमार, उ0 नि0 सुरेन्द्र बाबू दोहरे मय हमराह का0 2503 रवि कुमार, का0 1049 सचिन कुमार के मय सरकारी गाडी न0 यू0पी0 81 ए0 जी0 1131 मय कार चालक नृपेन्द्र कुमार के थाना से रवाना होकर देख रेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश व दबिश वांछित इनामी अपराधी विवेचना मुकदमा मर्जआत के अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि साहब देवेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी मौ0 उपाध्याय कस्बा व थाना खैर जो आपके थाने पर अभी तक गिरफ्तार नही हुआ है और जिस पर पच्चीस हजार रूपये का इनाम भी लगा हुआ है इस समय सोमना मोड़ कस्बा खैर में किसी सवारी के इन्तजार में कहीं जाने की फिराक में खडा है, अगर आप जल्दी करें तो अवश्य ही पकडा जायेगा। मुखबिर की बात का यकीन करते हुए मय मुखबिर को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना खैर मय हमराह पुलिस फोर्स के बतायें स्थान की ओर तत्काल चल दिया, सोमना मोड से थोडी दूर पहले ही मुखबिर ने गाडी रुकवाकर बताया कि साहब, सामने जो सफेद रंग की लाईनदार शर्ट व स्लेटी रंग की पेन्ट पहने हुए खडा है वही देवेश है और बताकर चला गया। प्रभारी निरीक्षक खैर द्वारा हमराह पुलिस फोर्स को अवगत कराते हुए देवेश उपरोक्त ईनामिया को अचानक पकड लिया और जब उपरोक्त ईनामिया से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम देवेश रामवीर सिह निवासी ग्राम मौहल्ला उपाध्याय कस्बा व थाना खैर जनपद अलीगढ बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *