05 December, 2024 (Thursday)

डीएम की अध्यक्षता में कोल सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

अलीगढ़। जन शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के प्रति सरकार संवेदनशील है। प्रदेश सरकार द्वारा शिकायतों के निस्तारण के लिए जनपद के सभी अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहकर शिकायत निस्तारण ही नहीं बल्कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के लिए भी बाध्य किया गया है।
शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मंगलवार को कृष्णांजलि सभागार में कोल तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. समेत अन्य प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। देहात क्षेत्रों में छोटे सवारी वाहन चालकों द्वारा डीएम व एसएसपी के सम्मुख समस्या रखी गई कि स्थानीय पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार से परेशान किया जाता है। शिकायतों के प्रति संवेदनशील डीएम-एसएसपी ने एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया कि कागजों की आड़ में किसी भी वाहन चालक का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एआरटीओ उनकी शिकायतों व समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर कदम उठाएं। अधिकारीद्वय ने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा किसी को प्रताड़ित करने की नहीं है। यदि वाहन चालक द्वारा यातायात के नियमों एवं मानकों का वास्तविक रूप से उल्लघंन किया जाता है तो अवश्य कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर शिकायतकर्ता दीपक कुमार सिंह निवासी अमरपुर कोंडला ने भूमि पर से अवैध कब्जा हटाए जाने, दारापुर के दिव्यांग सुरेश चन्द्र ने पैतृक भूमि को दबंगों से कब्जामुक्त कराने, नगला बरी के चरन सिंह ने अवैध निर्माण को हटाए जाने, मोहम्मद जावेद ने विद्युत विभाग की ओटीएस योजना का लाभ दिलाने, पिलखना के लीलाधार एवं डडार अलूपुरा के राजपाल सिंह ने दबंगों से भूमि कब्जामुक्त कराने की मांग की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम कोल अनीता यादव, सीएमओ डा0 बी.पी.एस. कल्याणी, पीडी सचिन यादव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *