शिक्षक खंड के चुनाव की रूपरेखा तय करते हुए ख्वाजा हसन जिब्रान
अलीगढ़। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक खंड के चुनाव की घोषणा होने पर समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ असीम यादव, हेवेद्र सिंह (हाऊआ चैधरी) शिक्षक खंड स्नातक के चुनाव पर डॉ0 असीम यादव के प्रतिनिधि फुरकान अहमद के साथ चुनावी रूपरेखा तय करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष गिरीश यादव एवं समाजवादी पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।
मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से आगरा स्नातक खंड एवं शिक्षक खंड के चुनाव की तिथि 01 दिसंबर 2020 घोषित की गई है। इसी के क्रम में जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गिरीश यादव जी ने 07 नवंबर 2020 शनिवार को सुबह दस बजे समाज पार्टी कार्यालय क्वार्सी चैराहे पर समाज पार्टी के सभी पूर्व विधायक पूर्व एवं निवर्तमान पदाधिकारियों की बैठक आमंत्रित की है। इस दौरान आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक खंड के चुनाव की रूपरेखा तय करते हुए ख्वाजा हसन जिब्रान के आवास पर जिला अध्यक्ष गिरीश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि फुरकान अहमद, ख्वाजा हसन जिब्रान, कासिफ आब्दी, शहजाद अल्वी आदि मौजूद थे।