ठंड में स्वेटर पाकर छात्र छात्राओ के खिले चेहरे



सिद्धार्थनगर बढनी ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत खुरहुरिया के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान अनुज चैधरी ने 102 छात्र-छात्राओ में ठंड से निजात पाने के लिए स्वेटर वितरित किया।
इस दौरान प्रधान अनुज चैधरी ने सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को इस प्रकार के संसाधनों की उपलब्धता से एकरूपता व समानता को दर्शाता है। कहा कि इस सर्द मौसम में बच्चे स्वेटर पाकर काफी प्रसन्नचित्त दिखाई पडे। इस दौरान प्रधानाध्यापक संगीत शुक्ला, शिक्षा मित्र चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।