26 ग्राम हीरोइन के साथ एक गिरफ्तार



सिद्धार्थनगर 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चैकी अलीगढ़वा और पुलिस थाना कपिलवस्तु की संयुक्त टीम के जवानों ने 26 ग्राम हेरोईन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर सशस्त्र सीमा बल की सीमा चैकी अलीगढ़वा व पुलिस थाना कपिलवस्तु के संयुक्त ऑपरेशन में, सीमा स्तंभ संख्या 549 (44) के नजदीक गाँव-पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपिलवस्तु(अलीगढ़वा) के पास एक संदिग्ध युवक को भारत से नेपाल जाते समय रोककर तलाशी ली गई, तलाशी में संदिग्ध युवक की पैंट के जेब से 26 ग्राम हेरोइन बरामद कर व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पूछ-ताछ में पकडे गए युवक की पहचान मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर नं-09 के निवासी टोला बर्डपुर बाजार पोस्ट-बर्डपुर संदीप कसौधन पुत्र शिवबालक के रूप में हुई है। उपरोक्त युवक को 26 ग्राम हेरोइन के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस थाना-कपिलवस्तु को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।