05 December, 2024 (Thursday)

जिलाधिकारी ने की मिशन प्रेरणा अभियान की समीक्षा बैठक

एसआरजी एवं एआरपी की परफारमेंस इंडिकेटर्स का जिलाधिकारी ने किया विश्लेषण
फोटो- बैठक करते जिलाधिकारी
औरैया। मंगलवार को जिला सभागार मुख्यालय ककोर में जिला अधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकबाल यादव की  उपस्थिति में जिला मिशन प्रेरणा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अक्टूबर 2020 के एसआरजी एवं एआरपी , की- परफारमेंस इंडिकेटर्स का विश्लेषण किया गया।
जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने जिले में चल रहे मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों कायाकल्प, ईपाठशाला संचालन, फेस 2 के अंतर्गत अभिभावकों का विद्यालय में शैक्षणिक कार्य हेतु ई पंजिका अख्या,ऑनलाइन व्हाट्सएप समूह में बच्चों की प्रतिक्रिया आदि की बिंदुवार समीक्षा की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ए.आर. पी.एवं एस.आर.जी. द्वारा किया जा रहे ऑनलाइन सपोर्टिव सुपरविजन एवं संकुल बैठकों, ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्युल 4,5, 6 में पंजीयन व पूर्ण करने वालों, रीड एलोंग ऐप डाउन लोड करने वाले बच्चों, अभिभाएकों व शिक्षकों की संख्या 50%से कम होने के कारण चिंता जाहिर की एवं जिला मिशन प्रेरणा टीम को और अधिक सक्रियता से कार्य करने हेतु  निर्देशित किया। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाध्यापकों के साथ नियमित मासिक बैठक करने हेतु कहा एवं जिलास्तरीय एस.आर.जी. एवं ए.आर.पी.की पाक्षिक बैठक का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय/जिला समन्वयक (प्रशि.)की अध्यक्षता में किया जाएगा।
सेट2परीक्षाफल विद्यालय स्तर पर अतिशीघ्र तैयारकर जन प्रतियों विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य, ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य , ब्लाक प्रमुख,विधायक आदि के माध्यम से समारोह का आयोजन कर बच्चों/अभिभावकों को सामाजिक दूरी को ड्ड हाइन में रखकर वितरित किए जाएं।  नवंबर से 5 दिसंबर के मध्य दूरदर्शन केंद्र पर प्रातः 9बजे से 1बजे के मध्य प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों को देखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की ऑनलाइन निष्ठा  ट्रेनिंग के दौरान आ रही दिक्कतों के लिए,अंकुर गुप्ता जिला समन्वयक (एम.आई.एस.)से अथवा ब्लॉक स्तर पर तकनीकि टीम से संपर्क किया जा सकता है। तत्पश्चात सुनीता पांडे जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा सभी ए.आर. पी.एवं एस.आर.जी. को गुणवत्ता संवर्धन मॉडल्स वितरित किए गए।
इस अवसर पर एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत ,अलका यादव ,दिव्या मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र प्रताप सिंह एवं सुधीर कुमार गुप्ता तथा सुनीता पांडे ,जिला  समन्वयक (प्रशिक्षण),
कप्तान सिंह, जिला समन्वयक, (बालिका शिक्षा) एवं ए.आर.पी. उपस्थित रहे।
पुलिस ने पकड़ी दो कुंटल आतिशबाजी
फफूंद(औरैया)। पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत फफूंद पुलिस ने नगर के एक घर से दो कुंटल आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष राजेश सिह ने नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित एक घर मे छापा मार कर बोरो में भरी रखी दो कुंटल आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मोहित पुत्र मुलायम सिह निवासी मोहल्ला कायस्थान कस्बा फफूंद बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस की छापामार कार्यवाही से नगर में आतिशबाजी बेचने बालो में हड़कंप मचा हुआ है।
शराब सहित एक को  गिरफ्तार किया
फफूंद(औरैया)। फफूँद पुलिस  ने मंगलवार की दोपहर को दयालनगर गांव के पास में स्थित बम्बा की पुलिस से लाल बहादुर पुत्र जैराम निवासी गांव दयाल नगर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अठ्ठाईस क्वाटर शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इक्कीस बच्चों को मिला वैदिक विज्ञानी अवार्ड
विश्व विज्ञान दिवस पर वैदिक इण्टर कॉलेज  ने आयोजित किया कार्यक्रम
फोटो- बच्चों को पुरस्कृत करते जिला विज्ञान क्लब के पदाधिकारी
दिबियापुर(औरैया) । विज्ञान दिवस के अवसर पर नगर स्थित वैदिक इंटर कॉलेज में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि मनीष कुमार (समन्वयक जिला विज्ञान क्लब) एवं विशिष्ट अतिथि रामेन्द्र सिंह कुशवाहा (प्रवक्ता भौतिकी, स्वामी विवेकनन्द इंटर कॉलेज सहार)  ने विजेता 21 बच्चों को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किये।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय एवं विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह समेत सभी शिक्षकों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । समन्वयक मोहित सिंह ने  बताया कि विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध वैदिक साइंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई जिसके प्रथम चरण में वैज्ञानिक संस्मरण /प्रेरक प्रसंग सुनाओ प्रतियोगिता जबकि द्वितीय चरण में विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया जिसके सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले इक्कीस विजेताओं को वैदिक विज्ञानी अवार्ड दिया गये । मुख्य अतिथि ने विद्यालय की भौतिकी लेब को जनपद की उत्कृष्ट लैब बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने का वादा किया तथा सभी बच्चों को मेहनत से पढ़ने और विज्ञान को करके देखने की सीख दी । मुख्य  अतिथि  ने कहां की विज्ञान एक विषय नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है ।
क्रासर –
विजेता बच्चों के नाम-
कक्षा 7 से नीशू , कक्षा 9 से सचिन श्रीवास्तव , आकृति , निशांत राजपूत, लक्ष्मी राजपूत, गोल्डी, कु०अनमोल और महक, कक्षा 10 से अनमोल, शिवा गौतम, सिमरन राजपूत, विशाल सिंह, घनश्याम, भूमि और निहारिका, कक्षा 11 से  मुस्कान और  रजनी पाल, कक्षा 12 से प्रिया, अमित कुमार, श्रद्धा दीक्षित और  वंश सिंह । वही  इस  प्रतियोगिता  में निर्णायक की भूमिका में  जितेन्द्र सिंह,डॉ अमीनुद्दीन,सुशील कुमार,डॉ हर्षवर्धन और डॉ अजय गिरी ने निभाई ।  प्रधानाचार्या  विजय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के  समापन की घोषणा की ।  इस अवसर पर बीना शर्मा,अजय मिश्र,सी०पी० कुशवाहा,अमरेन्द्र तिवारी,सुरेन्द्र आर्य,ब्रजेश, देवानंद,राजेश, राजीवकान्त, आनंद शुक्ल, अखिलेश, आदि शिक्षक और  कर्मचारी उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक ने किया सहायल थाने का निरीक्षण
फोटो- निरीक्षण करती पुलिस अधीक्षक
सहायल (औरैया) ।  मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा थाना सहायल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई उच्च कोटि की पाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए छोटी-छोटी कमियों को तत्काल पूर्ण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया ।
साथ ही थाना कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों को अद्यावधिक पाए गए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि बीते वर्ष के लम्बित वादों को जल्द से जल्द निस्तारण करें साथ ही सभी अभिलेख अद्यावधिक रखे।
थाना कार्यालय में सीसीटीएनएस पर ऑन लाइन चल रही जीडी पर ध्यान देते हुए ऑन लाइन प्राप्त होने बाली शिकायतों जो आईजीआरएस से संबंधित प्राप्त होते है उनको नर्धिारित समयावधि में नस्तिारित करने के निर्देश निर्गत किये गए ।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों , संभ्रांत व्यक्तियों तथा ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की तथा उनकी समस्याओं को सुना गया ।
संभावित समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित  किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ,उपनिरीक्षक हितेश कुमार ,भवर सिंह,कमल किशोर,सत्यभान सिंह ,समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
किसान की धान सरकारी रेट में खरीद न होने की शिकायत पर  सहायल में अपर जिलाधिकारी  ने  निरीक्षण कर  क्रय केंद्र को बंद करवाया
क्रासर — वही एक फर्जी क्रय केंद्र पर अधिक कम रेट पर धान सील किया
सहायल(औरैया)। कस्वा सहायल में संचालित सरकारी धान क्रय केंद्र पर किसान की धान सरकारी रेट में खरीद न होने की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ,तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह ने क्रय केंद्र को बंद करवा दिया। साथ ही नजदीक में एक फर्जी क्रय केंद्र पर अधिक कम रेट पर धान खरीद कर अधिक मात्रा में धान उपलब्ध होने पर उसे सील कर दिया गया।   कस्वा सहायल में संचालित सरकारी धान क्रय केंद्र की शिकायत किसानों ने उपजिलाधिकारी रेखा चौहान तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह से की थी।
जिसमे क्षेत्रीय किसानों ने बताया था कि केंद्र प्रभारी मकबूल खान सरकारी रेट से कम दाम में धान खरीद कर रहे है।
वही किसानों की धान को समय से नही खरीद रहे है, जिस पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी  रेखा एस चौहान, जिला खाद विपणन अधिकारी सुधांशु चतुर्वेदी व तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह ने सरकारी क्रय केंद्र सहायल पर छापा मार कर जांच की। जिस पर किसानों के द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई।
जिस पर सरकारी क्रय केंद्र पर ताला लगाकर बंद कर दिया गया। वही पास में संचालित खान ट्रैडर्स अब्दुल हमीद की आढ़त पर काफी मात्रा में धान क्रय होते मिला। जिससे पता चला कि सरकारी क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा कृषको की धान क्रय न कर आढ़त के माध्यम से कम दाम पर खरीदते हुए सरकारी खरीद के रूप में दिखाए जाने की तैयारी की जा रही थी।
मामले को संदिग्ध देखते हुए खान ट्रैडर्स की दुकान को सील कर दिया गया। आढ़त पर मौजूद धान लदे दो ट्रेक्टर को भी पुलिस गिरफ्त में दे दिया गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *