कोरोना के चलते इस बार नहीं होगा श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव



फतेहपुर ;स्वरूप संवाददाताद्ध। वैश्विक महामारी कोरोना -19 के कारण सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुये पीलू तले चैराहे पर होने वाला श्रीराम राज्याभिषेक राजगददी का परंपरागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उक्त निर्णय श्रीराम राज्याभिषेक मंडल की बैठक में लिया गया।
कैंप कार्यालय पीलू तले चैराहे पर श्रीराम राज्याभिषेक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल के संयोजक विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल को देखते हुये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी महोदय की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये व सामाजिक हित में भीडभाड वाले कार्यक्रमों को यथा संभव न करने की अपील का पालन करते हुये इस वर्ष राजगददी का कार्यक्रम पीलू तले चैराहा पर स्थगित किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये मंडल के अध्यक्ष फरहत अली सिददीकी ने कहा कि जान है तो जहान है इसलिये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि यथा संभव भीड भाड वाले कार्यक्रमों से बचे और दूसरों को बचायें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने आम जनमानस से अपील की कि शारदीय नवरात्र प्रारंभ है। ऐसे में हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि पंडालों में कम से कम भीड में जायें और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णता पालन करें। बैठक का संचालन महामंत्री दिलीप मोदनवाल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मोहम्मद इस्लाम राइन, उमेश तिवारी, राधेश्याम हयारण, मनोज सोनी, मोहम्मद अकरम, आशीष अग्रहरि, अमर वर्मा, पिंटू बाजपेई मौजूद रहें।