कोई दिक्कत होती है तो…’ AAP के विरोध प्रदर्शन का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन का मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त हिदायत दी है. दरअसल AAP के लीगल सेल ने आज दिल्ली की सभी निचली अदालतों में साढ़े बारह बजे विरोध प्रदर्शन की बात कही थी. उनके इस कदम के विरोध में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
बीसीआई ने इसके खिलाफ अपनी याचिका में कहा था कि अदालत परिसर में प्रोटेस्ट नहीं हो सकता. बीसीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अगर किसी को इसके कारण दिक्कत होती है, तो वो यहां आ सकता है. हम कदम उठाएंगे.
इस बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया. इन विधायकों ने ‘केजरीवाल को रिहा करो’ के नारे लगाए.
आप के सभी विधायकों ने इस दौरान पीले रंग की शर्ट पहन रखी था. इन टी शर्ट्स पर सामने की तरफ सलाखों में खड़े अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है और लिखा है ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल…’ तो वहीं टी शर्ट के पीछे ‘मैं भी केजरीवाल’ लिखा है.