कब है हनुमान जयंती? जानें पूजा की सही विधि और शुभ मुहूर्त
हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा कर जीवन की तमाम बाधाओं को दूर किया जा सकता है. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से ग्रहों को भी शांत किया जा सकता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा कर जीवन की तमाम बाधाओं को दूर किया जा सकता है शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज, मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है. इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार, 27 अप्रैल को मनाया जाएगा.