23 November, 2024 (Saturday)

समर में कूल look के लिए नेल्स पर बनाएं सनफ्लावर डिज़ाइन

क्या कभी आपने सोचा है कि खूबसूरत फूल आपके नाखूनों में उतर आएं. जी हां, इस तरह डिजाइन नेल्स पर किए जाते हैं जिन्हें सनफ्लावर नेल आर्ट कहते हैं.चूंकि इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में अपने look में भी ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो एकदम समरी लुक दे. इसके लिए आप अपने नेल्स में सनफ्लावर डिजाइन कर सकते हैं, जो आपके समर लुक को परफेक्ट बना देगा. तो चलिए जानते हैं कि आप नेल्स में क्या-क्या डिज़ाइन कर सकते हैं.

क्लासिक सन फ्लावर

इसमें आपको नाखूनों के किनारों पर सनफ्लावर का डिजाइन बनाना है और आप चाहें तो बीच में ब्राउन सेंटर रख कर न्यूट्रल बैक ग्राउंड रख सकती हैं.

एक्रेलिक सन फ्लॉवर

इन्हें बनाने के लिए आपको एक छोटे ब्रश की जरूरत होगी और आप लाइट ऑरेंज एक्रेलिक या नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ब्लैक सन फ्लावर

इस डिजाइन में ब्लैक बैक ड्रॉप शामिल है और इसमें आपको कंट्रास्टिंग डिटेल्स मिलेंगी. आपकी उंगलियों पर एक काफी पावरफुल विजुअल देखने को मिलेगा.

येलो सन फ्लावर

इस लुक में आपको केवल दो उंगलियों पर ही फूलों का डिजाइन बनाना है और बाकी उंगलियों को येलो नेल पेंट से कवर करना है.

प्ले फूल सन फ्लावर

इसमें हर नाखून पर पीले फूल बनाने हैं. सेंटर ब्राउन रखना है या फिर नाखून को अलग पीले रंग के साथ कवर कर सकती हैं.

स्टोन सन फ्लावर

लंबे नाखूनों के लिए स्टोन और सन फ्लावर का ये कॉम्बिनेशन कमाल का है.

कोरल सन फ्लावर

आपको एक रंग ब्राइट येलो लेना है और दूसरा रंग कोरल और पीच रंग लेना है. एक उंगली के नाखून पर आपको पूरा सन फ्लावर बनाना है.

पिंकी सन फ्लावर

छोटे नाखून हैं तो पिंक बेस के साथ ये वाला सन फ्लावर नेल आर्ट खूबसूरत है. इससे आपके नेल्स लंबे दिखेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *