भारत, मालदीव और श्रीलंका के बीच हुई पहली उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक, तीन अन्य देश बने पर्यवेक्षक
भारत, मालदीव और श्रीलंका के बीच पहली उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक संपन्न हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘तीनों देशों के बीच 4 अगस्त को यह बैठक हुई। बताया गया कि इस दौरान बांग्लादेश, मॉरीशस और सेशेल्स देशों ने भी पर्यवेक्षकों के रूप में भाग लिया था।’ बता दें कि यह बैठक नवंबर 2020 में हुई भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की NSA स्तर की बैठक से जोड़ कर देखी जा रही है। पहले हुई बैठक में चीन के संबंध में अधिक चर्चा हुई थी।