प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान रोने लगीं महिला हॉकी टीम की प्लेयर्स, मोदी ने बंधाया ढांढ़स
नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम की कई खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान रोने लगीं. हालांकि इस दौरान पीएम ने सभी को ढांढ़स बंधाया. बता दें अप्रत्याशित खेल के दम पर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक प्ले ऑफ मुकाबले में शुक्रवार को ब्रिटेन से 3-4 से हार गई. प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा- आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं. इतना पसीना बहाया, 5-6 साल से. खूब मेहनत की. आपका पसीना पदक नहीं ला सका लेकन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. मैं टीम के सभी साथियों और कोच को बधाई देता हूं और निराश बिल्कुल नहीं होना है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप राष्ट्रीय स्वरुप पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ राष्ट्रीय स्वरुप पर.