दौलत के लालच में अंधे पति ने धोखे से ली पत्नी की जान, फरार—
मोहनलालगंज कोतवातली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में स्थित ससुराल आये निर्दयी पति शीबू निवासी शेखपुर, राजाजीपुरम लखनऊ ने गुरूवार को अपनी पत्नी रेशमा की जान महज़ इसलिए ले ली क्योंकि ससुराल में कुछ दिन पहले बिकी जमीन से मिले पैसो में उसे हिस्सा नही मिला। पैसो के लालच में अंधे पति शीबू ने बारह साल के रिश्तों को भूलाकर एक सप्ताह पहले बच्चों को छीनकर पत्नी रेशमा की पिटाई कर उसे घर से भगा दिया। जिसके बाद रेशमा ने सिसेंडी स्थित अपने पिता के घर पहुंचकर शरण ली तो ये बात उसे नागवार गुजरी। मासूम बेटे की बीमारी का बहाना बनाकर उसे संग लेकर बुधवार की शाम वो सिसेंडी गांव स्थित ससुराल पहुंचा और गुरूवार की सुबह मासूम बेटे को डाक्टर को दिखाने की बात कहकर बाइक में मासूम सहित पत्नी को बिठाकर अस्पताल के लिये निकला लेकिन अस्पताल ना जाकर एक तालाब किनारे पहुंचकर पत्नी को चलती बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। चलती बाइक से गिरने के बाद सिर में गम्भीर चोटे लगने से पत्नी मरणासन्न हो गयी तो अपने सालो को फोन कर बाइक से गिरकर पत्नी के घायल होने की सूचना दी। भाई सहित परिजन मौके पर पहुंचे तो बहन को मरणासन्न हालत में देख इलाज के लिये मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की भनक पति को लगी तो वो मौके से भाग निकला। जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। तब जाकर एसीपी प्रवीण मलिक, कोतवाल जीडी शुक्ला व पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे ओर परिजनों से पूरे घटना की जानकारी ली। पीड़ित भाई सुलेमान ने बहनोई शीबू पर जान बूझकर चलती बाइक से ढकेल कर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
तीन तलाक बोलने का आडियो साले को भेजा….
ससुराल में बिकी जमीन के पैसो का लालच इस कदर निर्दयी पति शीबू पर हावी हुआ की उसने पत्नी रेशमा को तलाक तक देने का मन बना लिया। मृतका के भाई फुरकान ने बताया बीते सोमवार की दोपहर बहनोई ने उसे तीन बार तलाक बोलने का आडियो बनाकर उसके व्हाट्सऐप पर भेजा। जिसमें आरोपी ने कहा तेरी बहन रेशमा को मैं तलाक….तलाक….तलाक… दे रहा हूं नेट आन करके अपनी बहन को सुनाओ,समझे की नही तुम लोग कह रहे थे फैसला तुरन्त…. तुरन्त फैसला ले।बहन की मौत के बाद भाई ने आडियो मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुनाया तो वो पूरे मामले को दबाने में जुटे रहे। मीडिया को आडियो की भनक लगी तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही।
क्या कहते हैं अधिकारी—
इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक ने बताया कि पीड़ित भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मृतका के पति के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगायी गयी है।आरोपी द्वारा तलाक बोलने के साले को भेजे गये आडियो का मामला संज्ञान में आया है। आडियो की जांच कराने के बाद दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।