कल 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च होगा PSLV-C49, अब तक कुल 328 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित कर चुका होगा भारत
अगर शनिवार शाम को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C49) की उड़ान के साथ सब कुछ सही रहा, तो भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अब तक कुल 328 विदेशी उपग्रहों को सशुल्क (Paid) अंतरिक्ष में स्थापित करवा चुकी होगी। शनिवार को पहले लॉन्च पैड से रॉकेट लॉन्च के लिए 26 घंटे की उलटी गिनती आज यानी शुक्रवार दोपहर को शुरू हो गई है। इस रॉकेट के दस सैटेलाइट्स के साथ शनिवार दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर लॉन्च होने की उम्मीद है। श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से इसे लॉन्च किया जाएगा।