23 November, 2024 (Saturday)

बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत- अमेरिका के प्रगाढ़ रिश्तों पर नहीं होगा कोई असर

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगभग तय हो चुकी हार के बाद सत्ता परिवर्तन की तस्वीर साफ होते ही भारत ने अपनी पहली सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है। भारत ने साफ कर दिया है भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्ते को अमेरिका में राजनीतिक सीमाओं से परे पूरा समर्थन हासिल है।

बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत- अमेरिका के प्रगाढ़ रिश्तों पर नहीं होगा कोई असर

भारत ने अपनी इस शुरूआती प्रतिक्रिया के जरिए स्पष्ट कर दिया कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के मौजूदा प्रगाढ़ रिश्तों पर कोई असर नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अमेरिकी चुनाव नतीजों के स्पष्ट संकेत को लेकर भारत का नजरिया रखते हुए यह बात कही।

भारत के रिश्ते दलीय सीमाओं से परे हैं

उन्होंने कहा कि भारत को भरोसा है कि चुनाव से दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे रिश्ते वहां दलीय सीमाओं से परे हैं। अमेरिका में हर दल का भारत के साथ रिश्ते में सहयोग मिलता है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ सालों से हर क्षेत्र में रिश्ते प्रगाढ़ होते जा रहे हैं। विज्ञान से लेकर शिक्षा और रणनीतिक क्षेत्र में द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत हुए हैं।

ट्रंप ने हार मानने के दिए संकेत, बाइडन जीत के बेहद करीब

डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडन से लगातार पिछड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरह से हार मानने का संकेत दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर केवल वैध मतों की गिनती होती तो वह आसानी से चुनाव जीत गए होते।

ट्रंप ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा सुप्रीम कोर्ट में ही तय होगा

व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने इशारों में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा अंतत: सुप्रीम कोर्ट में ही तय होगा। उधर, कांटे के मुकाबले वाले जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में बढ़त बनाने के बाद बाइडन जीत के और करीब पहुंच गए हैं। एरिजोना में भी ट्रंप की बढ़त कम हुई है। नेवादा में बाइडन पहले ही आगे चल रहे हैं। इस बीच कुछ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट गए ट्रंप खेमे को मिशिगन और जॉर्जिया में निराशा हाथ लगी है। ट्रंप कैंपेन की तरफ से पेंसिलवेनिया और नेवादा में भी मुकदमे दायर किए गए हैं। इसके अलावा विस्कॉन्सिन में वोटों की दोबारा मतगणना की मांग की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *