कर्नाटक:डेढ़ घंटे में कोरोना के 5 मरीजों की मौत, परिवार ने लगाया ऑक्सीजन की कमी का आरोप
कर्नाटक के हुब्बली में श्री भानजी डी खिमजी लाइफलाइन अस्पताल में कोविड -19 से संक्रमित आईसीयू में भर्ती पांच लोगों की मौत हो गई। कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण इन लोगों की मौत हुई है। इन 5 लोगों की मौत डेढ़ घंटे के भीतर हो गई थी। मृतकों के परिवारों ने अस्पताल पर ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया है।
हालांकि, अस्पताल का दौरा करने वाले जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत मदिंकर ने मौतों का कारण ऑक्सीजन की कमी होने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि विशेषज्ञों की एक समिति इस मामले की जांच करेगी।
पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) रामराजन ने कहा कि मामले को लेकर साफ तस्वीर मेडिकल जांच के बाद ही सामने आएगी। इससे पहले सोमवार को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 से अधिक कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई थी। कोविड-19 मामलों में वृद्धि के साथ देश भर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं और इसके कारण वहां भर्ती हुए कई लोगों की जान चली गई है।