ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए दिशा-निर्देश जारी
ओडिशा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
जन स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना के संभावित प्रकोप पर काबू पाने के लिए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में आए उछाल को देखते हुए मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया।
ओडिशा के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि देश के चार या पांच राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है, हालांकि ओडिशा की स्थिति चिंताजनक नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना दस से बीस मामले सामने आ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग हर संभव सावधानी बरत रहा है। इसी के साथ नये मामलों के प्रसार को रोकने के लिए एक नये दिशा-निर्देश की श्रेणी भी जारी की गई है। इसके तहत
अधिकारियों को कोरोना के नये मामलों, टेस्टिंग की संख्या और परिणामों के आधार पर प्रतिबंधों में कड़ाई या छूट लगाने के निर्देश दिये गये हैं।