सरोजिनी नगर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने किया थाना सरोजिनी में महिला डेस्क हेल्प का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति के अंतर्गत थाना सरोजिनी नगर में नवनिर्मित महिला डेस्क हेल्प का उदघाटन लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ,डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ,एसीपी कृष्णा नगर व थाना प्रभारी सरोजनी नगर आनंद शाही ,थाना प्रभारी बंथरा प्रीति यादव की उपस्थिति के साथ आज दोपहर लगभग 12:00 बजे फीता काटकर उद्घाटन किया । उदघाटन उपरांत विकास खंड सरोजिनी के पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बबलू सहित कई ग्राम प्रधानो व क्षेत्र के सम्मानित नागरिको ने पुलिस कमिश्नर को गुलदस्ते भेट कर उनका स्वागत किया ।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने वहां पर उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों व पत्रकारों से महिला सुरक्षा से संबंधित और क्या प्रयास किए जा सकते हैं के संबंध में सुझाव मांगे । दिए गए सुझाव पर उन्होंने विशेष चर्चा की । आगे उन्होंने बताया इस डेस्क हेल्प को इसलिए विशेषकर बनाया गया है कि महिलाओं से संबंधित मामलों में महिलाएं पुरुष अधिकारियों से अपनी पूरी बात या व्यथा नहीं बता पाती थी जिससे उसके निराकरण में दिक्कते आती थी । क्योंकि इन डेस्क हेल्पो का संचालन महिला अधिकारियों ,कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा व महिलाओं से संबंधित समस्त शिकायतें यहीं पर सुनी जाएंगी ।
इसके पश्चात कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को दिया जाएगा । इसलिए महिलाएं अपने परेशानी दिक्कतें उत्पीड़न से संबंधित संबंधित सभी बातें खुलकर बता सकेंगी और उनका शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा । दूसरी बात उन्होंने यह बताई इसके लिए प्रत्येक थानों की महिला डेस्क हेल्प में अलग से कंप्यूटर लगाया जा रहा है और जिले के सभी महिला डेस्क हेल्प को एक से जोड़ा जाएगा जिससे महिला डेस्क हेल्प पर पर की गई शिकायत और उसके निस्तारण अथवा प्रगति स्थिति से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सके ।