27 November, 2024 (Wednesday)

मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, दूषित मौके पर किया नष्ट

सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। दीपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापा डालने की कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया। इस मौके पर छह नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। मौके पर मिठाई दूषित पाए जाने पर उसे नष्ट कराने की कार्रवाई भी हुई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी की अगुवाई में मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों पर छापा डाला। सदर तहसील क्षेत्र के दुल्हा चैराहा से जावेद अख्तर की दुकान से नमकीन, सुजीत की दुकान से पापड़ी, मोहाना चैके से झमाझम स्वीट हाउस की दुकान से पेड़ा, बेवा चैराहा से हरिहर प्रसाद की दुकान से छेने की मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। जबकि मोहाना चैक पर झमाझम स्वीट हाउस से 25 किलोग्राम छेने, पूजा स्वीट हाउस डुमरियागंज के वहां से भी 20 किलोग्राम छेने की मिठाई दूषित पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट कराया गया। निरीक्षण के समय दुकानदारों को मिठाइयों को ट्रे पर यूज बाई डेट अनिवार्य रूप से लिखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विक्रेताओं को आमजन को शुद्ध एवं ताजी मिठाई बिक्री करने की हिदायत दी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार यादव, प्रतिमा उपाध्याय,  आशुतोष सिंह शामिल थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए शासन स्तर से विशेष अभियान चलाना जा रहा है। जिले के विभिन्न कस्बों, चैराहों पर सघन निरीक्षण किया जा रहा है। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक के लिए विभाग कटिबद्ध है। संग्रहित नमूने अधोमानक पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *