एटीएम बदल कर रूपए निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोंडा जनपद के पिकौरा रामपुर थाना मोतीगंज का रहने वाला है शातिर चोर
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। डुमरियागंज थाने की पुलिस ने दूसरों का एटीएम चेंज कर जालसाजी से खातों से रुपया निकालने वाले एक शातिर चोर को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अदद कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 25000 नकद, एक मोबाइल और पांच एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गत 6 नवंबर को सलाहुद्दीन निवासी लोहरौली का एटीएम बदल कर पैसा निकाल लेने के सम्बन्ध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना डुमरियागंज थाने के नायब दरोगा रिंकू तिवारी द्वारा की जा रही थी। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बैदौला-औसानपुर मार्ग के बीच वांछित अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा निवासी पिकौरा रामपुर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद कट्टा मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 25000 नकद, एक मोबाइल फोन और अलग अलग बैंक के 5 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए। इस संबंध में डुमरियागंज थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण देव सिंह ने बताया कि एटीएम बदलकर पैसा निकालने वालों का गिरोह काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय था। अशोक की पुलिस द्वारा शिनाख्त कर ली गई थी। जिसे मंगलवार कि सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अशोक का एक साथी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही वह भी पुलिस की कस्टडी में होगा।