दो दिन पहले चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
भवानीगंज पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ नगदी व अन्य सामान किया बरामद
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। दो दिन पहले चोरी की घटना के मामले में भवानीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी सहित सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भवानीगंज कस्बा निवासी दवा व्यवसायी नवरंगी गुप्ता के यहां चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने भवानीगंज थाने में दर्ज करवाई थी। भवानीगंज पुलिस ने दांे दिन में ही मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात करीब 11ः00 बजे वाहन चेकिंग के दौरान 3 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी तलाशी लेते समय उनके पास से 2 कट्ठा देसी 12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस, तीन डायरी, एक लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक, 4 चेकबुक, दो आधारकार्ड, 15 विजिटिंग कार्ड, एक रामायण की किताब, लोहे का संबल, पेचकस, एक पल्सर बाइक तथा 406750 नगद बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों द्वारा डुमरियागंज और पथरा थाना में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ डुमरियागंज व पथरा थाने में मुकदमा दर्ज है। कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष भवानीगंज रविंद्र कुमार सिंह, एसआई शिव कुमार यादव, सुग्रीम प्रसाद, रमाशंकर पांडे, इंद्रदीप शर्मा, राहुल यादव आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।