27 November, 2024 (Wednesday)

सभी मतदेय स्थल की होगी वीडियोग्राफीःजिला निर्वाचन अधिकारी

शिक्षक चुनाव की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। फैजाबाद-गोरखपुर खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक पुलकित गर्ग एवं अपर जिलाधिकारी (वि0,रा0) सीताराम गुप्त की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक पीडी को माइक्रों आब्जर्बर की टीम बनाने हेतु निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में कुल 8 मतदेय स्थल बनाए गए हंै। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामंाकन की अन्तिम तिथि 12 नवम्बर है, एवं नामांकन पत्रा की जांच 13 नवम्बर को की जाएगी। नाम वापसी 17 नवम्बर को तथा 1 दिसम्बर को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसम्बर को किया जाएगा। प्रत्येक मतदान स्थलों पर पीठासीन अधिकारी के रूप में खण्ड विकास अधिकारी को तैनात करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों की वीडियोग्राफी करायी जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिया कि मतपत्र प्राप्त कर उसकी काउन्टिंग तथा नम्बरिंग आदि का मिलान कर बूथवार पैकेट तैयार करा लें। प्रभारी अधिकारी परिवहन को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्राइवेट अथवा हल्के वाहन नहीं लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मतदेय स्थलों पर दवा की किट, मास्क, दस्ताना, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिया गया। मतदान के समय स्थलों पर 2 गज की दूरी का पालन कराने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *