बेहतर ढंग से कार्य करके जनपद को और स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं स्वेच्छाग्रही गण -जिलाधिकारी
श्रावस्ती ।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएफ के स्थायित्व हेतु ओडीएफ प्लस के लिए विकास भवन के सभागार में आज स्वछाग्रहियों को एस0बी0एम मोबाइल एकेडमी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रशिक्षण में घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा कूड़े कचरे के उचित प्रबंधन हेतु स्थलों का चिन्हांकन करना तरल प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायतों में स्वीकृत एवं स्टेबलाइजेशन का निर्माण किए जाने के बारे में बताया गया तथा जो शौचालय क्रियाशील एवं क्रियाशील बनाने के संदर्भ में एवं जो अभी भी पात्र व्यक्ति शौचालय से छूट गए हैं उनका सर्वे कर उन्हें शौचालय से आच्छादित किए जाने एवं स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने हेतु निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाना तथा समुदाय के साथ सतत बैठक एवं अन्य गतिविधियों के द्वारा सुबह शाम फालोअप की गतिविधियां भी किया जाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण डा0 राज कुमार त्रिपाठी जिला समन्वयक के द्वारा दिया गया एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वछाग्राहियों को व्यक्तिगत स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया,व अपनी इच्छा से इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दिया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है आपकी जितनी भी सराहना की जाय वह कम है प्रशिक्षण में ब्लाक समन्वयक ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा आहृवान किया कि लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं ओ डी यफ प्लस कि जानकारी दी जाए तथा इसे व्यवहार में परिवर्तित करने हेतु इस अभियान में सफलता के लिए उनको प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से स्वच्छाग्रहियों ने फेस-1 में कर्मठता से कार्य किया उसी तरह फेस-2 को भी सफल बनाया जाए। इस लिए स्वेच्छा ग्रही बेहतर ढंग से कार्य करके जिले को और स्वच्छ बनाये।और लोगो को भी स्वच्छता के प्रति और जागरूक भी करे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन हरिगेन्द्र वर्मा, सभी ए0 डी0 ओ0 पंचायतगण ,स्वेच्छा ग्रही उपस्थित रहे।