05 April, 2025 (Saturday)

बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग 19 नवंबर से

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा की पहले चरण काउंसलिंग 19 नवंबर से शुरू होगी जबकि बीएड का नया सत्र 10 दिसंबर से शुरू हो होगा। प्रदेश अधिकतर विश्विद्यालयों ने अभी स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इसकी वजह से एलयू को बीएड काउंसलिंग रद करने पड़ी थी।  बीएड कॉर्डिनेटर डॉ अमिता बाजपेई ने  बताया कि 19 नवंबर के बाद एलयू प्रशासन विश्वविद्यलयों और कॉलेजों को और समय नहीं देगा। इसके लिए सभी विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार को पत्र जारी किया गया है।
विश्विद्यालय प्रशासन अब रिजल्ट घोषित न करने वाले विश्वविद्यालयों को और ज्यादा एक्सटेंशनसमय देने के मूड में नहीं है। एलयू की ओर से आगर, कानपुर व मेरठ के विश्वविद्यालयों को रिजल्ट घोषित करने के लिए पत्र जारी किया गया है। जानकारों के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल एक लाख 20 हजार छात्रों का रिजल्ट अब तक नही आया है। रिजल्ट घोषित न होने की वजह से वे काउंसलिंग में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते।

10 दिसंबर से नया सत्र
डॉ बाजपेई ने बताया कि पहला फेज 19 नवंबर से नौ दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद हम 10 दिसंबर से इनका सत्र शुरू कर देंगे। इसमें लगभग 90 फीसद सरकार, एडेड कॉलेजों की सीटें भर जाएगी। इसके बाद 12 से 19 दिसंबर तक पूल काउंसलिंग आयोजित होगी। वहीं 26 से 30 दिसंबर तक डायरेक्ट काउंसलिंग होगी जिसमें वित्त विहीन कॉलेज एडमिशन लेंगे।
जल्द जारी होगा शैड्यूल
पहली काउंसलिंग के प्रथम चरण में एक से 50 हजार रैंक तक बच्चों की काउंसलिंग होगी, दूसरा फेज 50 से एक लाख 40 हजार तक फिर एक लाख 40 हजार से ढाई लाख रैंक तक के अभ्यर्थी बाद में ढाई से आगे तक की रैंक के बच्चे लिए जाएंगे। हालांकि अभी एलयू ने इसका शैड्यूल जारी नहीं किया है। प्रो बाजपेई ने बताया कि शैड्यूल के लिए अभी मीटिंग की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *