गरीब व पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ।



बंथरा लखनऊ केंद्र व प्रदेश की सरकारे जहां गरीबों के हित के लिए एक से एक लाभकारी योजनाएं बना रही है वहीं वास्तविक लाभ के गरीब पात्र लोग योजनाओं से कोसों दूर है ।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र स्थित हमीरपुर गांव का आया है जहां दो परिवार आज भी छप्पर के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं जिन की सुध लेने वाला कोई नहीं है । जो वास्तविक प्रधानमंत्री ‘आवास योजना के पात्र है।
हमीरपुर निवासी सुनीता ने बताया कि मेरा परिवार विगत लगभग 40 वर्षों से इस गांव में रह रहा है परिवार में 5 बच्चे वाह मैं और मेरे पति हैं बरसात में सर छुपाने के लिए छत नहीं है मेहनत मजदूरी करके किसी तरीके से बच्चों का जीवन यापन होता है पक्का घर बनाने के लिए पैसा कहां से लाएं मैंने कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए निवेदन किया लेकिन मुझे आवास नहीं मिला ।
वह दूसरे पात्र व्यक्ति अजय कुमार ने बताया मै रंगाई, पुताई का काम करता हूं पिछले लाकडाउन के समय से मेरा कार्य बंद है । सरकार द्वारा भी मुझे कोई सहायता नहीं मिली मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर पढ़ता हूं पक्का मकान कहां से बनाऊ ।मैंने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से कई बार निवेदन किया किंतु मुझे किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिला ।
जानकारी करने पर पता चला कि दोनों परिवारों में किसी का लेबर कार्ड नहीं बना है । और यह दोनों परिवार हर तरह के सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं ।