23 November, 2024 (Saturday)

बांग्‍लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्‍या मामले में 2 पुरुष और एक महिला जांच एजेंसी के लिए मिस्‍ट्री बने हुए हें

नई दिल्‍ली. बांग्‍लादेशी सांसद अनवारु अजीम हत्‍या मामले की गुत्‍थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. सांसद की हत्‍या क्‍यों की गई, इस हत्‍याकांड को किसने अंजाम दिया और सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी हत्‍या कोलकाता में ही क्‍यों की गई? अब इस हत्‍याकांड की परतें एक एक कर खुलने लगी हैं. सांसद हत्‍याकांड मामले में बांग्‍लादेशी सुरक्षा एजेंसियों ने 3 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. दूसरी तरफ, कोलकाता पुलिस के लिए दो पुरुष और एक महिला मिस्‍ट्री बने हुए हैं. बांग्‍लादेशी सांसद अनवारुल अजीम जिस फ्लैट में ठहरे थे, वहां से दो पुरुष और एक महिला को अलग-अलग तिथियों में बाहर जाते हुए देख गया. सीसीटीवी कैमरे में इन तीनों के फुटेज कैद हो गए हैं.

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बताया कि उसे बांग्‍लादेश के सांसद मोहम्‍मद अनवारुल अजीम के लापता होने की सूचना मिली थी. बाद में पुलिस ने उनकी हत्‍या की पुष्‍टि कर दी. पुलिस ने बताया कि बांग्‍लादेशी सांसद 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके शव का पता लगाने और हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझाने के लिए सीआईडी को लगाया गया है. साथ ही SIT भी गठित की गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस की घोषणा के कुछ घंटों बाद बांग्‍लादेश के गृह मंत्री असदुज्‍जमान खान ने ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद मोहम्‍मद अनवारुल अजीम की हत्‍या की पुष्‍टी कर दी. इस घोषणा के साथ ही बांग्‍लादेशी गृह मंत्री ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेने की भी बात कही है.

वे तीन लोग
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बांग्‍लादेशी सांसद अजीम न्‍यूज टाउन इलाके के जिस फ्लैट में रुके थे वहां खून के धब्‍बे पाए गए हैं. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठे किए हैं. पुलिस ने बताया कि अजीम दो पुरुष और एक महिला के साथ कोलकाता के न्‍यू टाउन स्थित फ्लैट में आए थे. सीसीटीवी फुटेज में दोनों पुरुषों को 15 मई और महिला को 17 मई को अपार्टमेंट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से जाते हुए देखा गया. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये तीनों कौन थे?

बांग्‍लादेशी सांसद कहां कहां गए?
अनवारुल अजीम सत्‍तारूढ आवामी लीग पार्टी के सांसद थे. वह इलाज कराने के लिए कोलकाता आए थे. अजीम 12 मई को कोलकाता आए और 13 मई को लापता हो गए. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क साधान चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी. इसके बाद ढाका में इस बाबत केस दर्ज कराया गया था. अनवारुल अजीम 12 मई को तकरीबन 2:40 बजे नादिया जिले में स्थित बॉर्डर के जरिये भारत में प्रवेश किया था. इसके बाद वह अपने मित्र गोपाल विश्‍वास से मिलने बारांनगर के मंडलपुरा लेन गए. वह 13 मई को कोलकाता के न्‍यूज टाउन इलाके में स्थित फ्लैट में पहुंचे थे. फ्लैट को उन्‍होंने किराये पर लिया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *