नगराम के कल्यानखेडा गांव मे मंगलवर की देर रात दो सगे भाईयों के मकान पीछे रखे छप्परों मे संदिग्ध परिस्थितियों मे आग
स्वरूप समाचार नगराम के कल्यानखेडा गांव मे मंगलवर की देर रात दो सगे भाईयों के मकान पीछे रखे छप्परों मे संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग जाने से छप्पर के नीचे बंधे मवेशियों को बचाने मे एक महिला गम्भीर रूप से झुलसी गई वहीं एक गाय की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई । मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी विकास सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है आग से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
नगराम के घोड़सारा का मजरा कल्यानखेड़ा गांव निवासी जगदेव व रामदेव सगे भाई हैं दोनो लोगों के मकान अगल बगल बने हैं । जगदेव ने बताया कि घर के पीछे चार छप्पर रखे है जिसमे से तीन स्वयं के व एक भाई रामदेव का है । जिसके नीचे गाय भैंस बांधे जाते हैं । सोमवार की शाम को वह छप्पर के नीचे मवेशी बांध कर परिवार समेत सो गये । आधी रात के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर मे लगी आग की लपटें देख मोहल्ले के लोगों व परिजनों के साथ आग बुझाने लगे । परिजनों व ग्रामीणों के अथक प्रयासों बावजूद आग पर काबू नही पाया जा सका देखते ही देखते चारों छप्पर जलकर राख हो गये । छप्पर के नीचे बंधे मवेशियों के गले मे बंधी रस्सी काटकर भगाया गया आग विकराल होने के कारण एक गाय की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी । भाई रामदेव की साइकिल व रिक्सा ट्राली जल गयी । मवेशियों को बचाने व आग बुझाने के दौरान जगदेव की पत्नी जानकी बुरी तरह झुलस गयी । ग्रामीणो ने आग लगने की सूचना डायल 112 पर किये जाने के बाद पालीगान 144 व पी आर बी 0518 मौके पर पहुंचीं । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार पीड़ित किसान की तहरीर पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर मृत गाय के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दे दी गयी है । घटना की जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज विकास सिंह ने मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल विश्वनाथ प्रताप सिंह को भेज कर पीड़ित परिवार की मदद करने को कहाँ । लेखपाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आग से जलकर हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजकर पीड़ित परिवार को नियमानुसार यथोचित अहेतुक सहायता राशि दिलायी जायेगी ।