01 November, 2024 (Friday)

पारा इलाके में सुबह अचानक मकान में धमाका होने से आस पास हड़कम्प मच गया और अफरा तफरी मच गई

काकोरी लखनऊ।पारा इलाके में सुबह अचानक मकान में धमाका होने से आस पास हड़कम्प मच गया और अफरा तफरी मच गई,अपने घरों में बैठे लोग घरों से बाहर निकल भागे और जब बाहर आकर देखा तो मंजर भयानक था,सड़क पर छत विछत शव पड़ा था और चीख पुकार मची हुई थी,घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और आस पास के इलाके को घेरकर मकान को खाली कराया।
       आलम विहार कालोनी मोहल्ले में बबलू गुप्ता और उनके भाई विजय गुप्ता परिवार के साथ मकान बनाकर यंहा रहते है और मकान के बाहरी हिस्से में दोनों भाइ जनरल स्टोर की दुकानें चलाते है,मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अचानक मकान में धमाका होता है धमाका इतना जोरदार यह कि आज पूरा मकान छतिग्रस्त हो गया और अगल बगल के मकानों में भी काफी ज्यादा नुकसान हो गया।धमाके में दुकान पर काम करने वाले बघौली हरदोई निवासी सुशील के चीथड़े उड़ गये और सड़क पर दूर दुकान के बाहर शव जाकर गिरा,धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और जब बाहर आकर देखा तो हादसा विभत्स था और सड़क पर चीख पुकार मची थी।आस पास के लोग मौके की तरफ राहत व बचाव के लिए दौड़े तो घायल विजय गुप्ता को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा है।जबकि बबलू गुप्ता को मामूली चोट आई है
विस्फोट इतना बड़ा था कि मकान में विस्फोट होते ही मकान के परखच्चे उड़ गए गये और अगल बगल के मकानों में दरारें पड़ गयी घरों में लगे कांच के टूट कर जमीन पर बिखर गए,दुकान में रखा सामान सड़क तक फैल गया और छत का लिंटर टूट कर सड़क पर आ गिरा।इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि हादसा कितना भयानक था।
हादसे के बाद मकान मलबे में तब्दील हो गया और लोगो को आशंका हुई कि मलबे में कुछ लोग दबे है जिसके बाद मौके पर राहत एयर बचाव कार्य शुरू किया गया और मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गयी।जिसके बाद काफी मसक्कत के बाद मलबा हटाया जा सका।और घर मे फंसे लगभग 7 लोग जिसमे बच्चे भी शामिल है उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया।जैसे ही मकान में धमाके के साथ विस्फोट की जानकारी पुलिस को मिली उसके बाद आलाधिकारियों ने मौके पर फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी।घटना की जानकारी पर कई आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि विस्फोट होने का अभी तक कोई ठोस कारण नही मिल सकता है।मामले की जांच जी जा रही है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *