जानें- भारत में कहां रहते है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के रिश्तेदार, लेस्ली ने लिखा था खत
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2013 और 2015 में अपने भारत में रह रहे कुछ दूर के जिन रिश्तेदारों का जिक्र किया था, वे 1873 से महाराष्ट्र के शहर नागपुर में रह रहे हैं। नागपुर में मनोचिकित्सक और लेस्ली की पोती सोनिया बाइडन फ्रांसिस ने बताया कि नागपुर और अन्य स्थानों पर रह रहे सभी बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत से बेहद खुश हैं।
उन्होंने बताया कि लेस्ली बाइडन शहर के भारत लाज एंड हास्टल और भारत कैफे के प्रबंधक थे। 1983 में उनका निधन हो गया था। सोनिया ने कहा, ‘इल्युस्ट्रेटेड वीकली आफ इंडिया के 28 मार्च-चार अप्रैल, 1981 के अंक को पढ़ते वक्त लेस्ली को अमेरिकी सीनेटर जो बाइडन के बारे में पता चला था। 15 अप्रैल, 1981 को भेजे पत्र में लेस्ली ने जो बाइडन से संपर्क किया था। 30 मई, 1981 को लिखे पत्र में जो बाइडन ने उनके पत्र का जवाब दिया था।’ सोनिया ने बताया कि जो बाइडन भारत से पत्र पाकर काफी खुश थे और बाइडन से वंशावली के बारे में चर्चा की थी।
मर्चेंट नेवी में काम कर चुके सोनिया के 44 वर्षीय भाई ईयान बाइडन भी नागपुर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि लेस्ली और जो बाइडन ने अपने साझा पुरखों जान बाइडन और उनकी पत्नी एनी ब्यूमोंट के बारे में जानकारी साझा की थी। नागपुर में ही रह रहीं लेस्ली की एक अन्य पोती रोवीना ने बताया, ‘लेस्ली और जो बाइडन ने पत्रचार के लिए एक दूसरे को धन्यवाद दिया था और पत्रचार जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। बाद में लेस्ली का स्वास्थ्य खराब होता गया और 1983 में उनकी मृत्यु हो गई। लेस्ली की पत्नी उनकी वंशावली की आगे पड़ताल करने में असमर्थ थीं।’ बाइडन परिवार ने वे पत्र भी दिखाए जिनके बारे में उनका दावा है कि वे लेस्ली और जो बाइडन के बीच पत्रचार के हैं।