05 April, 2025 (Saturday)

गरीबों को आयुष काढ़ा बांटकर मनाई धन्वन्तरी जयंती

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष ने बांटा काढ़ा
फोटो- झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को आयुष काढ़ा बांटते आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष
फफूंद(औरैया)। गुरुवार को धन्वन्तरी जयंती के शुभ अवसर पर आरोग्य भारती के जिला संयोजक ने अपने क्लीनिक पर धन्वन्तरी देवी की पूजा अर्चना कर नगर में झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीबों को आयुष काढ़ा वितरण किया।
आरोग्य भारती के जिला संयोजक डॉ० राजीव गुप्ता ने गुरुवार को अपने चिकित्सालय पॉली क्लीनिक पर धन्वन्तरी जयंती के शुभ अवसर पर धन्वन्तरी देवी के चित्र पर पॉलीक्लीनिक के संरक्षक श्री गोविंद गुप्ता ने पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित किया इसके बाद आरोग्य भारती के जिला संयोजक ने नगर स्थित दरगाह पीर बुखारी शाह स्थित झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवारों के आयुष काढ़ा बांट कर धन्वन्तरी देवी की जयंती मनाई और लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत अपने प्रत्येक पर्व में जीवन से जुड़े आयामों को किसी न किसी रूप में छूता रहा है आज इसी श्रृंखला में धन्वन्तरी जयंती है जिसे अमृत कलश पर्व प्रतीक के रूप में मनाते हैं विशेष रूप से ये चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का पर्व है इस अवसर पर उन्होंने प्रार्थना कर कहा कि आयुर्वेद के प्रयोजन तथा स्वास्थ्य की रक्षा हो उन्होंने कहा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण ही आरोग्य भारती का लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने धन्वन्तरी देवी से इस कोविड-19 काल मे मानव जाति को शारीरिक व मानसिक रूप से लड़ने की प्रार्थना की।
कृषि राज्य मंत्री ने 356  दिव्यांग जनों को  484 उपकरण वितरित किये
फोटो- दिव्यांग बच्चों को ट्राइ साइकिल देते कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह
             (अमित चतुर्वेदी)
दिबियापुर( औरैया)। गुरुवार को गेल (इंडिया) लिमिटेड के द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सी एस आर) कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण समारोह नगर के बेला रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित किया गया। जिसमें एलिम्को के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने वाले विकलांग लोगों को उपकरण वितरण उप्र के कॄषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत  के द्वारा किया गया।
इस दौरान  कार्यकारी निदेशक गेल अजय त्रिपाठी, महाप्रबंधक गेल पी एन राव, उप प्रबंधक गेल एस के कटियार व जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी औरैया डॉक्टर प्रीतिलता राजपूत, औरैया विधानसभा प्रभारी अवधेश शुक्ला , जिला महामंत्री भाजपा धीरेंद्र गौर ,सर्वेश भदौरिया उपस्थिति रहें।
मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत  ने कहा इस समाज में दिव्यांग जनों की सेवा हम सबका कर्तव्य है। वहीं डॉ प्रीतिलता  राजपूत ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 319  ट्राई साइकिल, 5 व्हील चेयर, 30 कान की मशीन व 40 बैसाखी  व छड़ी 60 बांटी गईं।
सवर्ण समाज सेवा  संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास त्रिपाठी, सक्षम संस्था के प्रांतीय सह सचिव पंकज तिवारी,  संपूर्णा त्रिपाठी ,  मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी व अभिषेक तिवारी ने मुख्य अतिथियों को स्मृतिचिह्न देकर व  एलिम्को टीम के सदस्य मृणाल सिंह  ने शालार्पन व गीता देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संचालन एलिम्को के गणेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के शांत माधव त्रिपाठी, पारस नाथ द्विवेदी , राज्यमन्त्री पीआरओ प्रमोद राजपूत, रीतेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीपोत्सव एवं बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया
फोटो- रंगोली बनाते बच्चे
दिबियापुर (औरैया) ।
नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीपोत्सव एवं बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में खेलकूद की प्रतियोगिताएं जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, चैस आदि संपन्न हुए।
दीपोत्सव के कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर विद्यालय में अखंड भारत की रंगोली बनाई गई। अखंड भारत  के विषय में  आचार्य  अनिल ने छात्र छात्राओं को जानकारी भी दी,  और अखंड भारत की रंगोली में दीपक जलाए गए और अंत में सभी भैया बहिनों एवम आचार्यों ने भारत माता की आरती की। भारत माता की जयघोष किया।
दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रधानाचार्य  नवीन कुमार अवस्थी, छात्र-छात्राएं एवम शिक्षक गण उपस्थित रहे । दीपोत्सव के कार्यक्रम के अंत में विद्यालय  प्रबंध समिति की की ओर से प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ को उपहार दिया गया।
धोखाधड़ी कर जालसाजी करने पर रिपोर्ट
दिबियापुर। थाना कस्वा दिबियापुर एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक रोहित प्रकाश ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैसर्स ओम कंस्ट्रक्शन के द्वारा धोखाधड़ी कर जालसाजी की गई है। जिसके चलते थाना पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अलावा धोखाधड़ी की धारा में मामले की रिपोर्ट दर्ज की  है।
पुलिस के दबाब में देवर ने भाभी से की शादी—
फफूंद थाना क्षेत्र की निवासी है महिला के पति की दो वर्ष पहले हो चुकी थी म्रत्यु
फफूंद (औरैया )।
फफूंद थाना क्षेत्र की एक महिला के प्रार्थनापत्र पर थाने की पाता चौकी की पुलिस तिर्वा थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक को पकड़ कर थाने लायी जहां शिकायती महिला व उसके परिजनों व युवक के परिजनों की घण्टो बातचीत के बाद समझौता होने पर थाने में स्थित शिव मंदिर में महिला व युवक की शादी करा दी गयी।
फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसकी शादी 2010 में तिर्वा थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में हुई थी।
पति की एक दुर्घटना में 2018 में म्रत्यु के बाद उसके देवर ने उससे सम्बन्ध बना लिए थे जिससे वह गर्भवती हो गयी।शादी के लिए कहने पर वह टाल मटोल कर धमकाने लगा जिस पर वह अपने मायके चली आयी।प्रार्थनापत्र पर पाता चौकी की पुलिस गुरुवार को आरोपी युवक के गांव जाकर उसे थाने ले आयी जहां महिला पक्ष के लोग भी जुट गए।
कुछ देर बाद युवक के परिजन व ग्राम प्रधान भी थाने पहुंच गए शाम तक दोनो पक्षों में बात चीत होती रही।मुकदमे व जेल जाने के डर से बाद में थाने में स्थित शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में महिला और युवक ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली।एसओ फफूंद राजेश सिंह ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र पर युवक व परिजनों को बुलाया गया था उनमे शादी के लिए आपसी समझौता हो गया था।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *