जेलेंस्की ने किया रूस के खिलाफ वैश्विक प्रदर्शन का आग्रह, कहा- अपनी गलियों-शहरों से ही उठाएं यूक्रेन के समर्थन में आवाज
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस के विरोध में वैश्विक प्रदर्शन का आग्रह किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में दुनियाभर के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने शहर, अपनी गलियों से यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, अपने समर्थन को दृश्यमान बनाने और सुने जाने के लिए यूक्रेन के प्रतीक के साथ आएं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, ’24 मार्च से, यूक्रेन और स्वतंत्रता एवं जीवन के लिए अपने समर्थन को दृश्यमान बनाने और सुने जाने के लिए यूक्रेन के प्रतीक के साथ अपने चौकों, सड़कों पर आएं।’
रूस की घेराबंदी और मजबूत करने ब्रसेल्स पहुंचे बाइडन
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पश्चिमी देशों की रणनीति को और ज्यादा धारदार बनाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रसेल्स पहुंच गए हैं। उन्होंने यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका जताई है। ब्रसेल्स में बाइडन नाटो के 29 सहयोगियों से मुलाकात करेंगे और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं पर यूरोपीय यूनियन के 27 सदस्य देशों के नेताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति की वार्ता होगी। इसके अलावा बाइडन रूस पर और कड़े प्रतिबंधों के संबंध में जी-7 नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे।