युवजन सभा ने श्रंद्धाजलि सभा आयोजित कर किसानों को दी श्रद्धांजलि
( सिद्धार्थनगर )। जनपद के धेन्सा बाजार स्थित गल्ला मंडी में समाजवादी युवजन सभा सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर लखीमपुर में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देशानुसार आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवजन सभा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव विजय चौधरी ने कहा कि समाजवादी आंदोलन के भविष्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी देश के अन्नदाताओं के साथ इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ खड़े होकर उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। लखीमपुर खीरी में नामजद आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गृह राज्य मंत्री के खिलाफ उंगलियां उठ रही हैं। जिलाध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव ने कहा कि बीते 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा लखीमपुर खीरी में देश के अन्नदाताओं का नरसंहार किया गया। भाजपा सरकार चाहती है कि हमारे मंत्री इस मामले में न फंसे l इसलिए प्रदेश में 144 धारा लागू कर दी गई है लेकिन समाजवादी पार्टी के सिपाही 144 धारा से डरने वाले नहीं है वह किसानों के लड़ाई में हमेशा उनके साथ रहेंगे l श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष किसराज चौधरी जिला उपाध्यक्ष सद्दाम शाह बांसी विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज सिद्दीकी जिला प्रवक्ता संजय द्विवेदी जिला सचिव अनुराग मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष खेसरहा कंचन यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य शकील चौधरी, प्रभु दयाल, रामसुमेर, घनश्याम, प्रहलाद, रामकुमार,ओम प्रकाश वर्मा,नारायण तिवारी, प्रदीप यादव व अन्य क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।