युवक महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री का किया गया वर्चुअल वितरण
सिद्धार्थनगर प्रदेश केे समस्त जनपदों में युवक/महिला मंगल दलों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमन्त्री- द्वारा वर्चुअल रूप 8 जनवरी को किया गया। कुछ चुने हुए मंगल दलों को मुख्यमन्त्री द्वारा खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित किया गया। अपने सम्बोधन में युवा कल्याण विभाग द्वारा अब तक प्रदेश में गठित 77 हजार मंगल दलों में से 65 हजार मंगल दलों कोे प्रोत्साहित किये जाने पर युवा कल्याण विभाग की सराहना की गयी। मंगल दलों के द्वारा सामाजिक एवं सृजनात्मक कार्यो को देखते हुए सरकार द्वारा इन्हे प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग-सिद्धार्थनगर द्वारा विकास भवन स्थित एन0आई0सी0 में कार्यक्रम आयोजित कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकरी पुलकित गर्ग द्वारा जनपद के विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत-बगही एवं पिपरसन, खेसरहा के बर्नवार एवं दुलही की महिला मंगल दल एवं विकास खण्ड-नौगढ़ की पटनी जंगल, कोड़रा ग्रान्ट, सिसवा खुर्द की महिला मंगल दल, विकास खण्ड-लोटन के खीरीडीहा व अमहट की महिला मंगल दल, विकास खण्ड-नौगढ़ के साहा, बेलटीकर,, धौरीकुईयां, उसका के भिटिया, कोल्हुआ प्रथम, लोटन के बरड़ाड बरगदही, गुजरौलिया, विकास खण्ड-खेसरहा के सुपौली के युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामप्रताप सिंह-जिला युवा कल्रूाण अधिकारी द्वारा किया गया।