27 November, 2024 (Wednesday)

नेशनल कैडेट कोर का छ: दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

( सिद्धार्थनगर ) बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को छः दिवसीय एनसीसी कैडेट्स के जूनियर डिवीजन के प्रशिक्षण शिविर का समापन भव्य तरीके से हुआ। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण एनसीसी 46वीं वाहिनी गोरखपुर के नायब सूबेदार दीपक सिंह ने अपने सहयोगी सीटीओ धनन्जय पाठक ने शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स को एनसीसी के लक्ष्य और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान नायब सूबेदार दीपक सिंह ने छात्र और छात्रा कैडेट्स को शिविर की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।इस दौरान 100 छात्र और छात्रा कैडेट्स भाग ले रहे हैं। छः दिवसीय इस शिविर में कैडेट्स को अनुशासन, आपसी भाईचारा, एनसीसी के नियम, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल और युद्ध कौशल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कैडेट्स समाज में फैली बुरी आदतों से दूर रहने, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैलियां भी निकाली गई।इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, आशाराम,सुमेरु गिरि,विश्वनाथ यादव,रामकिशोर,जितेन्द्र शुक्ल, कन्हैया लाल यादव,बालगोविंद, संतप्रसाद निषाद आदि मौजूद थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *