ट्रैक्टर की टक्कर से युवक का करुणांत सड़क किनारे पैदल चलतेे समय मारी टक्कर
एटा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क किनारे पैदल जा रहे एक युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका करुणांत हो गया। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया है।
घटनाक्रम के मुताबिक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बारथर निवासी 20 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र रामनरायन सिंह मंगलवार की रात कोतवाली देहात के निधौलीकलां रोड स्थित नगला केबल के पास पैदल जा रहा था। इसी दौरान तीब्र गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया है। फरार आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बीएलओ और आरके पर वोट काटने का आरोप
वोटरों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर की शिकायत
एटा। विकास खंड शीतलपुर की ग्राम पंचायत भगीपुर के क्षेत्र संख्या 121 के वार्ड संख्या 6,7,8 में पूर्व में रहे बीएलओ गीता कुमार द्वारा जांच पड़ताल के बाद 119 वोट बनाकर आरके शिवशंकर गुप्ता को दिए थे।
आरोप है कि वर्तमान बीएलओ हीरेश कुमार द्वारा आरके की मिली भगत और प्रधान की सांठ गांठ के चलते पूर्व मंे बनाए गए 119 मता को मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इस कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह जाएंगे।
वोटरों ने प्रशासनिक अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत भगीपुर क्षेत्र संख्या 121 में बढे हुए 119 मतों को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए और आरोपी बीएलओ हीरेश कुमार तथा आरके शिवशंकर गुप्ता के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए।