योगी आदित्यनाथ करेंगे महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव का शुभारंभ
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास का 84वां जन्मदिन चार से 13 जून तक रामनगरी अयोध्या में धूमधाम से मनाया जायेगा जिसका उदघाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने गुुरूवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि महंत नृत्यगोपाल दास जी का चौरासिवां जन्म दिवस चार जून से तेरह जून तक धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस जन्मोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जून को करेंगे। जन्मोत्सव में कथाव्यास प्रेमभूषण जी महाराज, रामलीला सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। देश के संत धर्माचार्यों को जन्मोत्सव में बुलाने के लिये निमंत्रण पत्र दिये जा रहे हैं।
महंत कमल नयन दास ने बताया कि तेरह जून को एक संत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजेन्द्र सरस्वती महाराज को भी निमंत्रण भेजा गया है और निवेदन किया गया है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में आने का कष्ट करें। देश भर के महान विभूतियों, संत धर्माचार्यों जगद्गुरू रामानंदाचार्य सहित कई साधु संत मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई अन्य मंत्रियों को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी निमंत्रण भेजा गया है हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यस्तता को देखते हुये उन्हे निमंत्रण नहीं भेजा गया है।
महंत ने बताया कि जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गरीबों को दस दिन श्रीराम सत्संग भवन में भोजन कराया जायेगा। साथ ही साथ नेत्र रोगियों का भी इलाज दस दिन कैम्प लगाकर नि:शुल्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस समय महंत नृत्यगोपाल दास का स्वास्थ्य ठीक है और छावनी में ही वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।