24 November, 2024 (Sunday)

एनटीपीसी जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपये का ऋण, बैंकों/वित्तीय संस्थानों से मांगा प्रस्ताव

नवरत्न विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 5,000 करोड़ रुपये का सावधिक ऋण जुटाने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

एनटीपीसी की ओर से गुरुवार को जारी प्रस्ताव के लिए आवेदन (आरएफपी) में कहा गया है कि इच्छुक बैंक और वित्तीय संस्थान कंपनी को सावधिक ऋण के प्रस्ताव 27 मई 2022 को सुबह 11 बजे तक दे सकते हैं और उसी दिन 11:30 बजे निविदाएं खोली जाएंगी।

एनटीपीसी ने कहा है कि कोई भी प्रस्ताव न्यूनतम 500 करोड़ रुपये या उससे गुणक में किया जा सकता है। इसके लिए बैंक या वित्तीय संस्थानों को ऋण पर ब्याज की दर के उल्लेख के साथ बिना शर्त और अपरिवर्तनीय प्रस्ताव पेश करना होगा।

एनटीपीसी के सावधिक ऋण पत्रों को रेंटिग एजेंसी क्रिसिल लिमिटेड और इकरा लिमिटेड ने ‘एएए'(स्थिर) रेंटिंग दी है। इंडिया रेंटिंग और केयर ने भी एनटीपीसी को ऋण के लिए ‘एएए’ रेटिंग दी है जो ऋण की सुरक्षा दृष्टि से सर्वोच्च रेटिंग है।

सरकारी क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 68,961.68 मेगावाट है और यह देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *