यादव महासभा ने कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित – मासिक बैठक में यादव महासभा पदाधिकारियों में भरा जोश कार्यकर्ताओं को प्र्रशंसा पत्र देते पदाधिकारीगण



बांदा। अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा ब्लाक बडोखर के ग्राम पंचायत जारी में ब्लाक महासचिव शुशील यादव उर्फ कुंदन के आवास पर मासिक बैठक के दौरान कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने सामाजिक चेतना के लिए सैक्षणिक सुधार पर विशेष चर्चा करते हुए कहा शिक्षा ही सक्षम समाज की आधारशिला है जिससे किसी भी समाज का आर्थिक व मानसिक उत्थान संभव है। जिले के प्रत्येक गाँव में 5 लोगों को उनकी कर्मठता व समाज के प्रति चेतना व समर्पण की भावना को देखते हुए सम्मानित किया जायेगा जिससे समाज में लगनशील ब्यक्तित्व को आगे लाया जाये बैठक का कुशल संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी आर यादव ने किया वहीं संगठन मंत्री एड. राकेश यादव ने सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए सभी को सजग रहने का मंत्र दिया व महासचिव महेन्द्र सिंह यादव (पूर्व प्रधान जनवारा) व नगर उपाध्यक्ष बबेरू दिनेश यादव (शिक्षक) ने नशामुक्ति अभियान को लेकर सभी को आगाह किया समाज को विशैली लत से बचाने के लिए संकल्प दिलाया व अहीर रेजीमेंट के लिए संघर्ष जारी रखने का दिलाया संकल्प सभी ग्रामवासियों ने मिलकर जन जन तक पहुंचाने के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी का आवाहन किया।