21 November, 2024 (Thursday)

महिलाओं/बालिकाओं को सशक्त, स्वाबलम्बी व आत्म रक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरुक

महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा मिशनशक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के पर्यवेक्षण में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों, थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों सहित एन्टी रोमियों स्क्वायड को अपने अपने थाना क्षेत्रों में बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक, स्वाबलम्बी व आत्म रक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
मिशनशक्ति फेज-3 के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा गावं, मोहल्लों एवं कस्बों मे चौपाल लगाकर, स्कूल कालेजों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं/ छात्राओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए ,महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181 तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेडछाड, गुड टच – बेड टच आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक करने के साथ साथ बालकों/नवयुवकों आदि के साथ मीटिंग कर  अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास तथा समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करते हुये बताया गया कि आपके आस-पास यदि कोई अपराध में संलिप्त है या बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं से छेडखानी करता है तो अपने परिवार में अवश्य बताये तथा बताये गये नम्बरों पर सूचना दे । महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी की गयी तथा महिला सशक्तिकरण एवं महिला अपराधों एवं उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है तथा एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग के दौरान शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है  ताकि भविष्य में दोबारा ना करे ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *