29 November, 2024 (Friday)

यूक्रेन की कंपनी के साथ काम करके कुछ गलत नहीं किया, बाइडन के बेटे ने अमेरिका के सियासी हालात को कोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के छोटे बेटे हंटर ने कहा है कि यूक्रेन गैस कंपनी के बोर्ड में रहकर कोई भी अनैतिक काम नहीं किया है। इतना ही नहीं फैसला लेने में भी उनकी तरफ से कभी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। हंटर ने यह भी कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिला तो भी वह कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहेंगे। इसके लिए उन्होंने देश की मौजूदा राजनीति परिस्थिति को जिम्मेदार ठहराया।

पिता के नाम का इस्‍तेमाल करने का आरोप 

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हंटर के यूक्रेन की कंपनी के साथ काम करने को लेकर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि कंपनी में काम करने के दौरान हंटर ने अपने पिता के नाम का उपयोग किया। वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में भी रह-रहकर ट्रंप यूक्रेन का मामला उठाकर बाइडन को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने से बाज नहीं आते थे।

मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया

अपने संस्मरणों से जुड़ी पुस्तक ‘ब्यूटीफुल थिंग्स’ में हंटर लिखते हैं, ‘ना तो मैंने कभी कुछ गलत किया और ना ही कभी मेरे ऊपर गलत काम का आरोप लगा। आज इस बात का कोई मतलब नहीं है कि मुझे वह पद मिलता है या नहीं।’

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने क्या किया

जो बाइडन के छोटे बेटे हंटर ने कहा, ‘देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने क्या किया है और क्या नहीं किया। हमले मेरे ऊपर किए जाएंगे, लेकिन इससे घायल मेरे पिता होंगे।’ इस पुस्तक का अनावरण मंगलवार को किया गया। पुस्तक में राष्ट्रपति के बेटे ने शराब और ड्रग्स की आदत के चलते कई बार पुनर्वास केंद्र जाने का भी जिक्र किया है। वह लिखते हैं कि वर्ष 2015 में बड़े भाई बीयू की ब्रेन कैंसर से मौत के बाद वह नशे की गिरफ्त में आ गए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *